फ़टे होठों से कैसे मिले निजात

हमने देखा है कि सर्दियों में सबसे ज्यादा दिक्कत देती है वो है होठों का फटना ।

अब सर्दियाँ आ ही गयी है और हमें इस दिक्कत का सामना करना पड़ेगा । हमारी स्किन की ड्राइनेस हमारी खूबसूरती पर भी असर डालती है इसलिए मैं आपको कुछ टिप्स बताने वाली हूँ जिसको अपनाकर आप अपने होठों को कोमल बना सकती हैं । आइये जानते हैं
सब दूध की क्रीम का इस्तेमाल तो करते ही हैं क्या कभी यह सोचा है कि यह हमारे होंठों को सॉफ्ट बना सकती है
आप रोजाना दूध की क्रीम को अपने होठों पर लगाएं।

जितना भी हो ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं ।
शहद और ग्लिसरीन को मिला कर अपने होठों पर लगायें ।

Continue reading “फ़टे होठों से कैसे मिले निजात”

सेहत के लिये वरदान है काजू

क्या आप जानते हैं कि काजू खाने के स्वाद के साथ ही सेहत का भी ख्याल रखता है।जी हाँ काजू में प्रोटीन, एंटीआक्सिड़ेट और खनिज पदार्थ होते है जो हमारे शरीर को स्‍वस्‍थ्‍य बनाने के लिए पर्याप्‍त मात्रा में आवश्यक होते है। काजू में प्रोटीन अधिक मात्रा में होता है इसलिए इसे खाने से बाल सुन्दर हो जाते हैं।कुछ लोगों का मानना है कि काजू वजन कम नहीं करता जबकि इसके सेवन से वजन घटता है।

काजू खाने से त्वचा ग्लो करने लगती है।काजू में प्रोटीन अधिक होता है जो हड्डियों को मजबूत बनाता है ।काजू में मौजूद मोनो सैचुरेटड फैट दिल को स्वस्थ रखता है और दिल की बीमारियों के खतरे को कम करता है।